Begin typing your search above and press return to search.
उप्र : हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली, मौत
उत्तर प्रदेश में जालौन के कदौरा क्षेत्र में रविवार को एक विवाह समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में बच्चे की मृत्यु हो गई

जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन के कदौरा क्षेत्र में रविवार को एक विवाह समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में बच्चे की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया कि कदौरा क्षेत्र ग्राम बागी में बाबू शाह के पुत्र की बारात जा रही थी। लड़के पक्ष के दरवाजे पर डीजे पर नाच गाना हो रहा था। इस बीच किसी युवक ने 315 बोर के तमंचे से फायरिंग कर दी जिससे निकली गोली से सात वर्षीय समीर घायल हाे गया।
उन्होने बताया कि घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस बच्चे के पिता फहीम की तहरीर पर मामला दर्ज कर फरार युवक की तलाश कर रही है।
Next Story


