उप्र : हरदोई पुलिस ने असलहा बनाने वाले गिरोह के 4 बदमाश किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस ने अतरौली क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से असलहा और उनके बनाने के उपकरण आदि बरामद किए

हरदोई। उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस ने अतरौली क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से असलहा और उनके बनाने के उपकरण आदि बरामद किये।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर अतरौली पुलिस ने सोमवार शाम भटपुर गोमती नदी पुल के नीचे अवैध रूप से शस्त्र बनाते समय सीतापुर निवासी अखिलेश, लखनऊ निवासी मैके उर्फ राजू, हरदोई निवासी प्रमोद और उन्नाव निवासी जियालाल को गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस ने एक देशी बन्दूक 12 बो, छह देशी तमन्चे 315 बोर, कुछ कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण एवं अर्द्धनिर्मित हथियार आदि बरामद किए गये ।
गिरफ्तार आरोपियो ने पूछताछ पर बताया कि गिरोह के सदस्य अवैध शस्त्रों को बनाकर आस-पास के जिलों में बेचे देते हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दिया है।


