उप्र : हापुड़ में बसपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के कोठी गेट बाजार में शनिवार को बसपा के एक वरिष्ठ नेता व जूता व्यापारी के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के कोठी गेट बाजार में शनिवार को बसपा के एक वरिष्ठ नेता व जूता व्यापारी के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों ने पीछा कर चार हमलावरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पप्पू सिंह निवासी मोहल्ला नई आबादी खाई की कोठी गेट पर जूते की दुकान है। दोपहर में वह अपनी दुकान पर बैठे काम कर रहे थे। तभी 10-12 दबंग दुकान पर पहुंचे और पप्पू के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में पप्पू के सिर में चोट लग गई। मारपीट से बाजार में अफरा तफरी मच गई।
शोर मचने पर हमलावर भागने लगे तो कुछ लोगों ने उनका पीछा कर चार हमलावरों को दबोच लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जबकि आरोपियों को हवालात में डाल दिया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


