Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र सरकार नागरिक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी:योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए यहां कहा कि उनकी सरकार नागरिक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी।

उप्र सरकार नागरिक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी:योगी
X

बहराइच । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए यहां कहा कि उनकी सरकार नागरिक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी।

योगी ने आज यहां जिले की बलहा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर के समर्थन में उर्रा गांव में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में उनकी सरकार आई है, तबसे गुंडे माफियाओं को जेल और अराजक तत्वों को ऊपर भेजने का काम किया है। राज्य सरकार नागरिक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी।

उन्होंने उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश में खेल को आगे बढ़ाने के लिए अनेक जगहों को चिन्हित किया है। जहां से नई प्रतिभाएं निकलेंगी नए-नए पहलवान निकलेंगे जो दांव पेच लगाकर प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे। हमारी सरकार ने दो लाख युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया है, जो नौकरियों में धांधली करते हैं उन्हें जेल भेजने का कार्य भी हमारी सरकार करेगी।

श्री योगी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 370 और 35 ए हटाने का कार्य किया है। अब आप लखनऊ की तरह कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं। हमारी सरकार ने बाबा साहेब आंबेडकर के सपने को साकार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियों ने धारा 370 हटाने का विरोध किया था। उनकी जमानत जब्त होनी चाहिए। सपा, बसपा और कांग्रेस परिवारवादी पार्टियां हैं। ये अपना विकास करती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में बूथ का कार्यकर्ता विधायक सांसद बन सकता है। हमारा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बनने का भी सपना देख सकता है।

उन्होंने कहा कि बलहा विधानसभा के विकास को आगे बढ़ाने के लिए 21 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजें। जनसभा को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सांसद बृजभूषण शरण सिंह, सांसद अक्षयवर गौड़, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने भी संबोधित किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it