यूपी सरकार ने 25 अधिकारियों के तबादले किये
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 25 अधिकारियों के तबादले किये हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 25 अधिकारियों के तबादले किये हैं। इसमें हाल ही में बनाये गये नगर निगमों अयोध्या तथा मथुरा वृन्दावन में नये आयुक्ताें की नियुक्ति की गयी है जबकि परिवहन विभाग के प्रबन्ध निदेशक के रवीन्द्र नायक को आजमगढ का मंडलायुक्त बनाया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाणिज्य कर, मनोरंजन कर विभाग के विशेष सचिव एस राजलिंगम को अयोध्या फैजाबाद के नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया जबकि मुख्य विकास अधिकारी डा उज्जवल कुमार को मथुरा वृन्दावन के नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी के अपर निदेशक जगदीश को लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती अनीता भटनागर जैन को आयुष विभाग के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त करते हुए चिकित्सा एव शिक्षा विभाग के पद पर यथावत बनाये रखा है, जबकि आयुष विभाग के स्थानांरणाधीन सचिव सुधीर कुमार दीक्षित का स्थानातंरण रद करते हुए उनके पद पर बनाये रखा। इससे पहले उन्हें आजमगढ का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया था।
परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक के़ रवीन्द्र नायक को आजमगढ का मंडलायुक्त बनाया गया, जबकि प्रतीक्षारत पी गुरु प्रसाद को परिवहन विभाग का प्रबंध निदेशक का पदभार सौंपा गया है। ग्राम्य विकास के अपर मुख्य सचिव एन एस रवि को राजस्व परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है तथा प्रतीक्षारत अनुराग श्रीवास्तव को ग्राम्य विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
सूत्राें ने बताया कि राजस्व परिषद के सदस्य एवं कृषि उत्पादन आयुक्त चन्द्र प्रकाश को समाज कल्याण विभाग का आयुक्त बनाया गया है। भूतत्व एवं खनिकर्म तथा बेसिक शिक्षा विभाग एवं पिकप के अध्यक्ष राज प्रताप सिंह को पिकप के अध्यक्ष पद से अवमुक्त करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात किया गया तथा भूतत्व एवं खनिकर्म और बेसिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।


