Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी सरकार ने आईएएस के 35 अधिकारियों का किया तबादला

 उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 35 अधिकारियों का तबादला कर दिया जिसमें आठ जिलाधिकारी शामिल हैं।

यूपी सरकार ने आईएएस के 35 अधिकारियों का किया तबादला
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 35 अधिकारियों का तबादला कर दिया जिसमें आठ जिलाधिकारी शामिल हैं।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कल रात किए गये इन तबादलों में नगर निगम मथुरा और वृंदावन विकास प्राधिकरण में आयुक्त रहे उज्ज्वल कुमार को सूचना विभाग का निदेशक बनाया गया है जबकि पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव चंचल कुमार तिवारी को राजस्व विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

श्रम विभाग से राजेन्द्र कुमार तिवारी को चंचल तिवारी के स्थान पर पंचायती राज भेजा गया है। सूचना विभाग के निदेशक अनुज कुमार झा को बुलन्दशहर का जिलाधिकारी बनाया गया है। ग्राम्य विकास विभाग के सचिव एवं आयुक्त एवं सीईओ ग्रामीण सड़क प्राधिकरण सुरेश कुमार ओझा को देवीपाटन मंडल का मंडलायुक्त बनाया गया।

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में तैनात विशेष सचिव उदयभानु त्रिपाठी को बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया जबकि बाराबंकी के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी को गृह विभाग मे विशेष सचिव बनाया गया। नगर विकास एवं स्थानीय निकाय में विशेष सचिव रहे अनिल कुमार सिंह को कुशीनगर का जिलाधिकारी बनाया गया जबकि कुशीनगर के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी को आईटी इलेक्ट्रानिक्स विभाग में विशेष सचिव बनाया गया।

गृह विभाग के विशेष सचिव विवेक को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया। सुल्तानपुर में तैनात जिलाधिकारी संगीता सिंह को श्रम विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया।

श्रम एवं सेवायोजन विभाग के विशेष सचिव सुरेश कुमार को अम्बेडकरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया जबकि अम्बेडकर नगर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को अनिल कुमार सिंह के स्थान पर भेजा गया। नोएडा मेें वाणिज्यकर विभाग की अपर आयुक्त अदिति सिंह को हापुड़ का जिलाधिकारी बनाया गया जबकि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में विशेष सचिव भूपेन्द्र एस चौधरी को संतकबीरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया। गृह विभाग के विशेष सचिव अनुराग पटेल को मिर्जापुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।

संतकबीर नगर के जिलाधिकारी मार्केण्य शाही को गृह विभाग में विशेष सचिव जबकि मिर्जापुर के जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे को सहकारी चीनी मिल संघ का प्रबन्ध निदेशक (एमडी) बनाया गया। हापुड़ के जिलाधिकारी पी के उपाध्याय को पीसीएफ लखनऊ में एमडी बनाया गया है।

सहकारिता विभाग के सचिव एवं पीसीएफ के एमडी अजय चौहान को पीसीएफ एमडी के अतिरिक्त पद से मुक्त कर दिया अब वह केवल सहकारिता विभाग के सचिव रहेंगे। मथुरा, वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष यशु रुस्तगी को वित्त विभाग में विशेष सचिव बनाया गया जबकि बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव सुदेश राम को ग्राम्य विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव एस राज लिंगम को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन निदेेशक बनाया गया। सिद्धार्थनगर के मुख्यविकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया जबकि कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष सचिव विवेक वाष्णेय को सिडको में एमडी के पद पर नियुक्ति किया गया है।

लखीमपुर खीरी में तैनात मुख्य विकास अधिकारी अमित बंसल को गोरखपुर प्राधिकरण का उपाध्यक्ष एवं गीडा का सीईओ बनाया गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव को परिवहन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है जबकि प्रतीक्षारत अधिकारी ब्रह्मदेवराम तिवारी को परिवहन निगम को ए एम डी नियुक्त किया गया है।

फतेहपुर के मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रसाद (प्रथम) को राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है जबकि राज्य सूचना आयोग के सचिव नरेन्द्र पाण्डेय को दिव्यांगजन विभाग मेें विशेष सचिव बनाया गया। प्रतीक्षारत अधिकारी श्रुति सिंह को कृषि विभाग में सचिव बनाया गया है।

कृषि उत्पाद शाखा (एपीसी ब्रांच) के विशेष सचिव शरद कुमार सिंह को खेल कूद एवं युवा कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया है जबकि आरएफसी आगरा में तैनात अवधेश तिवारी को ग्रामीण सड़क प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है तथा पंचायती राज विभाग में विशेष सचिव राजमणि यादव को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it