Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र : सरकार ने 8671781 लाभार्थियों के अकाउंट में भेजे 871 करोड़ रुपये

कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं में पेंशन पाने वाले 86,71,781 लाभार्थियों को 871.4693 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी है।

उप्र : सरकार ने 8671781 लाभार्थियों के अकाउंट में भेजे 871 करोड़ रुपये
X

लखनऊ | कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं में पेंशन पाने वाले 86,71,781 लाभार्थियों को 871.4693 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक क्लिक के जरिए प्रदेश के पेंशनरों को दो माह की एकमुश्त पेंशन उनके अकाउंट में भेज दी है। योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से वृद्घावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग और कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों को धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेजी। इस दौरान उन्होंने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मुरादाबाद सहित अन्य जनपदों के लाभार्थियों से बातचीत भी की।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पेंशन पाने वाले कुल 86,71,781 लाभार्थियों के खातों में 871.4693 करोड़ रुपये की धनराशि भेज दी गई है। आम लोगों के लिए यह राशि बहुत छोटी हो सकती है, लेकिन एक गरीब के लिए यह क्या महत्व रखती है, यह उसके चेहरे की चमक को देखकर पता चलता है।"

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन पेंशन की राशि पहले 300 रुपये थी, जिसे हमारी सरकार ने 500 रुपये कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। भारत भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस लड़ाई में 21 दिनों के लॉकडाउन का सहभागी बन रहा है। हम गरीबों, वंचितों और निराश्रितों को अनाथ या असहाय नहीं छोड़ सकते हैं। सरकार संबल के रूप में उनके साथ खड़ी है। प्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी ने गरीबों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं को समयबद्घ ढंग से आगे बढ़ाया है।"

योगी ने कहा कि हमारी सरकार 27 लाख 15 हजार से अधिक निर्माण श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपये भेजने का कार्य कर चुकी है, जिसमें निरंतर वृद्घि हो रही है।

इस कार्यक्रम के तहत वृद्घावस्था पेंशन के 49,87054 लाभार्थियों को 496़ 71 करोड़ रुपये, निराश्रित महिला पेंशन योजना में 26,06213 लाभार्थियों को 260़ 63 करोड़ रुपये, दिव्यांग पेंशन योजना के 10,67,789 लाभार्थियों को 106़ 78 करोड़ रुपये और कुष्ठावस्था पेंशन के तहत 10,728 लाभार्थियों को 5.36 करोड़ रुपये भेजे गए।

वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने प्रदेश भर के बेसिक स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों की तरफ से कोविड केयर कोष में 76,14,55,537 रुपये का चेक भेंट किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "क्वोरंटीन वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर्स, छ-95 मास्क, पीपीई के निर्माण की कार्रवाई के लिए भी हम एक कार्ययोजना को आगे बढ़ा सकें, इस ²ष्टि से कल ही हमने एक कोविड केयर कोष स्थापित किया। आज बेसिक शिक्षा विभाग ने 76,14,55,537 रुपये की सहायता देकर अच्छी शुरुआत की है।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "पहले हमारे पास सिर्फ केजीएमयू में एक टेस्टिंग लैब थी, अब नई कार्रवाई के फलस्वरूप हमारे पास 7 नई टेस्टिंग लैब प्रदेश में स्थापित हो चुकी हैं और हमारा प्रयास है कि आगामी कुछ महीनों में प्रदेश के सभी 24 सरकारी हॉस्पिटल में टेस्टिंग लैब स्थापित हो जाएंगी।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it