यूपी: गडकरी गाजीपुर वासियों को देंगे तोहफा
रेल लाइनों के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण परियोजनाओं को तेज रफ्तार देने वाले रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर की राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण की आज नींव रखी जाएगी।

गाजीपुर। रेल लाइनों के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण परियोजनाओं को तेज रफ्तार देने वाले रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर की राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण की आज नींव रखी जाएगी।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी विकास की रीढ़ माने जाने वाले यातायात को रफ्तार देने के लिये अरबों रुपये की ढांचागत परियोजनाओं के ‘तोहफे’ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर वासियों को देंगे।
केंद्रीय जहाजरानी मंत्री गडकरी आज अपराह्न एक बजे के बाद गाजीपुर के लंका मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में सड़कों के चौड़ीकरण सहित अनेक योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
गडकरी जल एवं सड़क मार्ग एवं बुनियादी ढांचागत छोटी-बड़ी 8000 करोड़ रुपये की अनेक परियोजनाओं की नींव रखेंगे और उन पर कार्य शीघ्र शुरू कराने की कोशिश की जाएगी।


