उत्तर प्रदेश : अधीक्षण अभियंता के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव ने आज बताया कि मुख्यालय के छजमन पूरा मोहाल निवासी महिला ने पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया है कि बिजली बिल में सुधार तथा दो दिन पहले जांच टीम द्वारा काट दिए गए कनेक्शन को पुनः चालू कराने के लिए वह कल अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल उनके आवास पर आये थे। जहां उसे अकेला पाकर अभियंता ने छेड़खानी की तथा बलात्कार की कोशिश की लेकिन पीड़ित महिला चीख पुकार मचाते हुए किसी प्रकार मौके से भाग निकलने में सफल रही।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में महिला की तहरीर पर अधीक्षण अभियंता के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
उधर अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल ने उन्हें प्रकरण में सुनियोजित तरीके से फंसाये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व बिजली विभाग की जांच टीम ने बड़ी बकायेदारी के कारण महिला के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया था। तब महिला ने टीम के लोगो के साथ अभद्रता की थी। मामले में तहरीर देकर पुलिस को अवगत करा मुकदमा दर्ज किए जाने का आग्रह किया गया था किंतु उक्त प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नही की थी।


