उप्र : कृषि भवन में आग लगने से कई दस्तावेज खाक
लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित कृषि भवन की दूसरी मंजिल में गुरुवार सुबह आग लगने से कई दस्तावेज खाक हो गए

लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित कृषि भवन की दूसरी मंजिल में गुरुवार सुबह आग लगने से कई दस्तावेज खाक हो गए। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद में आग पर काबू पाया।
आग में विभाग के कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए। फिलहाल, आग लगने का प्रत्यक्ष कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज थाना क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय मार्ग पर स्थित कृषि भवन के दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 119 में आग लग गई, जिसकी चपेट में अन्य कमरे भी आ गए। कर्मचारियों ने धुंआ उठता देख शोर मचाया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस और दमकल दल को सूचना दी।
पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस की माने तो आग लगने का प्रत्यक्ष कारण पंखे में हुआ शार्ट सर्किट है।
पुलिस का कहना है कि आग लगने से कमरे में रखे कई अहम दस्तावेज और कीमती सामान जल गए। हालांकि, आग लगने के कारण कितने का नुकसान हुआ और कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज जले हैं, इसकी जांच की जा रही है।


