उप्र : ट्रेन मे चोरी करने वाला फर्जी अधिकारी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक ऐसे सख्स को गिरफ्तार किया है जो ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रा कर यात्रियों का कीमती सामान चोरी करता था

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक ऐसे सख्स को गिरफ्तार किया है जो ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रा कर यात्रियों का कीमती सामान चोरी करता था।
जीआरपी सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात जीआरपी पुलिस ने एक फर्जी अधिकारी को उस समय प्लेटफार्म से गिरफ्तार कर लिया जब वह चोरी करने के लिए ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था।
गिरफ्तार योगेन्द्र कुमार ट्रेन में घूमने के दौरान टीटी और पुलिस दोनों को सीआईएसएफ का अधिकारी बताकर रुआब गांठता था।
उन्होंने बताया कि पुलिस काफी दिन से इस फर्जी अधिकारी की तलाश में लगी थी।
उन्होंने बताया कि दिलचस्प बात यह है कि गिरफ्तार योगेंद्र कुमार ने हरिद्वार, मेरठ, बड़ौत, फरीदाबाद, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, पुरानी एवं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अलग अलग एफआईआर दर्ज कराई हुई हैं जिसमें उसने यह लिखवाया कि उसका आर्मी का पहचान पत्र, आर्मी की ड्रेस और दूसरे सरकारी कागजात चोरी हो गए हैं। यह सब उसने लोगों को गुमराह करने के लिए किया। गिरफ्तार फर्जी अधिकारी को आज जेल भेज दिया।
जेल भेजने से पूर्व खुफिया एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की, जांच में यह पता चला कि वह सेना या किसी भी अर्द्धसैनिक बल का अधिकारी नहीं है।


