पांचवें चरण में सबसे कम वोटिंग - छह बजे तक 56% वोटिंग
शाम छह बजे तक करीब 56 प्रतिशत वोटिंग हुई

यूपी में आज सुबह सात बजे पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग शुरू हुई... मतदान शुरू होते ही पोलिंग बूथों पर लम्बी लम्बी कतारें लग गई.. शाम छह बजे तक करीब 56 प्रतिशत वोटिंग हुई... इसमें कुछ बढ़ोतरी हो सकती है.. क्योंकि कई स्थानों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुई थी.. मतदान के दौरान प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से एसपी उम्मीदवार गुलशन यादव ने राजा भैया समर्थकों पर उनकी गाड़ी को निशाना बनाए जाने के आरोप लगाए हैं.... गुलशन यादव की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ भी हुई है... सपा समर्थकों ने राजा भैया समर्थकों पर एक दर्जन बूथ पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया है... कुंडा में हुए इस बवाल को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते, कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा.. राजा की गुंडागर्दी बंद होगी..कुंडा में माइक्रो ऑब्जर्वर की गाड़ी को भी निशाना बनाया गया.. तनाव को देखते हुए कुंडा में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया..... दूसरी ओर अमेठी में भी हंगामे की खबरें हैं... अमेठी के धौरहरा गांव में बूथ पर सीआरपीएफ जवान के साथ भी टकराव की खबरें हैं... प्रयागराज में कई स्थानों पर बीजेपी और सपा कार्यकर्ता आमने—सामने आ गए... लेकिन सुरक्षा बलों ने स्थिति को संभाल लिया.. शाम तक सबसे अधिक मतदान चित्रकूट में हुआ.. यहां करीब 63 प्रतिशत वोटिंग हुई है... इसके अलावा अयोध्या में 60 प्रतिशत, अमेठी में 55, कौशाम्बी में 59, गोड़ा में 57, प्रयागराज में 53 प्रतिशत वोटिंग हुई है.. इसके अलावा बहराइच में 58 प्रतिशत, बाराबंकी में 57, सुल्तानपुर में 57, रायबरेली में 59, श्रावस्ती में 60 प्रतिशत मतदान हुआ... प्रतापगढ़ में सबसे कम 52 प्रतिशत वोटिंग की खबर है..


