Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र : ईद की धूम, राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

उत्तर प्रदेश में ईद-उल-फितर का त्योहार आज  धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी

उप्र : ईद की धूम, राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ईद-उल-फितर का त्योहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

राज्यपाल राम नाईक ने मोहम्मद पैगंबर साहब के संदेश की याद दिलाते हुए कहा कि हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, खासतौर से उस वक्त जब वह भूखा हो, भले व्यक्ति दूसरे महजब का हो।

नाईक ने कहा, "संयोग से पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। ऐशबाग ईदगाह से उन्होंने सभी से पर्यावरण बचाने के लिए आगे आने की अपील की। पर्यावरण बेहतर रहेगा तो आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द्र का संदेश देता है।"

उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द्र को और सु²ढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।

बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर लोगों को ईद की बधाई दी है। "ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर समस्त देशवासियों खासकर मुस्लिम समाज के करोड़ों भाइयों-बहनों को दिली मुबारकबाद व अनेकों शुभकामनाएं। खुशियों के इस त्योहार में जरूर चार चांद लग जाएगा, जब लोग पड़ोसियों का मुंह मीठा करके उन्हें मीठी बात करने पर राजी करेंगे। इसी में देश की खुशी निहित है।"

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डॉ़ दिनेश शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, महापौर संयुक्ता भाटिया, ऐशबाग ईदगाह कमेटी के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने गिले-शिकवे भूलाकर गले मिलने और मुंह मीठा करने का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुबह ईद की नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले और ईद की बधाई दी। इसके साथ ही समूचे पूर्वाचल में ईद की नमाज के बाद धूमधाम से पर्व मनाया गया। ईदगाहों में मेले लगे तो बाजार भी सुबह से सज-धज कर ईद के लिए तैयार रहे।

आगरा के ताजमहल पर अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। प्रमुख मस्जिदों में लोगों ने सुबह ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन के लिए दुआ मांगी।

अलीगढ़ में शाहजमाल ईदगाह में हजारों मुस्लिम भाइयों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर शहर व देश में अमन चैन और शांति की दुआ मांगी। अल्लाह की इबादत में नमाजियों ने सिर झुकाए और एक-दूसरे को गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी।

रामपुर के सांसद व सपा नेता आजम खां इस दौरान प्रशासन पर बरसे। उन्होंने कहा, "प्रशासन ने ईद के मौके पर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की। शासन और प्रशासन ने कोशिश तो यह की थी कि ईद के मौके पर रामपुर में कोहराम मचे।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it