उप्र : राजभवन में ई-ऑफिस प्रणाली की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मंगलवार को नववर्ष के अवसर पर राज्यपाल सचिवालय में ई-ऑफिस का शुभारंभ किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मंगलवार को नववर्ष के अवसर पर राज्यपाल सचिवालय में ई-ऑफिस का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव, विशेष सचिव डॉ. अशोक चंद्र सहित राजभवन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। ई-ऑफिस की शुरुआत एनआईसी के सहयोग से की गई है।
राज्यपाल ने राजभवन में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली का शुभारंभ करते हुए कहा कि शासकीय कार्यपद्धति में टेक्नोलॉजी के प्रयोग से बहुत परिवर्तन हुआ है और यह परिवर्तन स्वागत योग्य है। ई-आफिस से कार्य पद्धति में सुधार होने से जहां पारदर्शिता होगी तो वही जिम्मेदारी भी तय होगी कि कौन सी पत्रावली किसके पास और कब तक लंबित रही।
नाईक ने चुटकी लेते हुए कहा, "कम्प्यूटर के क्षेत्र में मेरा ज्ञान सीमित है। आप एक कम्प्यूटर अप्रशिक्षित से ई-ऑफिस का शुभारंभ करा रहे हैं। मैं ई-ऑफिस कार्यप्रणाली को सीखूंगा। ई-ऑफिस कार्य प्रणाली मेरे लिए एक अतिरिक्त योग्यता की तरह होगी।"


