उप्र : रंगदारी मांगने वाला सरकारी अधिकारी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की पुलिस ने माफिया अजीत उर्फ हप्पू के लिए फिरौती मांगने वाले सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की पुलिस ने माफिया अजीत उर्फ हप्पू के लिए फिरौती मांगने वाले सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कृषि सहायक अधिकारी है, जिसने फल व्यापारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। एसपी जय प्रकाश ने गुरुवार को बताया, "बड़ौत के एक व्यापारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। फिरौती नहीं देने पर फल व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस व्यापारी को जिस नंबर से धमकी मिली थी, उसको सर्विलांस पर लगाकर आरोपी का पता लगाने में जुटी थी।"
उन्होंने बताया कि गुरुवार को इस मामले में मोबाइल लोकेशन के आधार पर रवि नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी रवि बरेली में सहायक कृषि अधिकारी के पद पर कार्यरत है।
एसपी ने बताया कि रवि जिले के 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजीत उर्फ हप्पू के गिरोह का सदस्य है। पूछताछ में रवि ने बताया कि वह हप्पू गैंग के लिए लंबे समय से काम करता है। कुछ समय पहले ही कृषि विभाग में सहायक अधिकारी के पद पर तैनात हुआ है। लेकिन उसने अपना गैरकानूनी काम नहीं छोड़ा।
आरोपी रवि कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बताया कि उसने ओर उसके भाई प्रवेश ने, जो अभी जेल में बंद है, ही फल व्यापारी से रंगदारी मांगी थी।
फिलहाल पुलिस रवि से पूछताछ के बाद गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


