उप्र : ट्रक से टकराई डीएम की कार, 3 अधिकारी चोटिल होने से बचे
उत्तर प्रदेश में बांदा जिलाधिकारी की सरकारी कार शुक्रवार को प्रमुख सचिव की समीक्षा बैठक में झांसी जाते हुए एक ट्रक के पीछे घुस गई

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिलाधिकारी की सरकारी कार शुक्रवार को प्रमुख सचिव की समीक्षा बैठक में झांसी जाते हुए एक ट्रक के पीछे घुस गई। हालांकि इस दुर्घटना में सिर्फ कार क्षतिग्रस्त हुई और उसमें सवार डीएम, सीडीओ और एक मजिस्ट्रेट चोटहिल होने से बच गए हैं। थानाध्यक्ष मटौंध अनीता सिंह चैहान ने बताया कि नवागांतुक जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि शुक्रवार सुबह करीब सात बजे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आर.के. सिंह और जॉइंट मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार के साथ अपनी सरकारी इनोवा कार से प्रमुख सचिव राजीव कुमार की समीक्षा बैठक में शामिल होने झांसी जा रहे थे। उनकी कार अनियंत्रित होकर थाना क्षेत्र के रिवई गांव के मोड़ के पास आगे चल रहे एक ट्रक के पीछे घुस गई।
उन्होंने बताया, "जिलाधिकारी, सीडीओ और मजिस्ट्रेट को तो कोई चोट नहीं आई, मगर कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।"
चौहान ने बताया, "क्षतिग्रस्त कार को डीएम की एस्कॉर्ट गाड़ी से घसीटकर कलेक्ट्रेट में खड़ी करा दी गई है और तीनों अधिकारी बाद में दूसरी कार से झांसी पहुंचे हैं।"
जिलाधिकारी गिरि ने दो दिन पूर्व ही यहां अपना पद भार ग्रहण किया है। पुलिस ने कहा, "इस दुर्घटना में कार चालक मनोज कुमार की लापरवाही सामने आई है, मामले की जांच की जा रही है।"


