उप्र : ट्रेन से कटकर पिता-पुत्र की मौत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में कानपुर-फरु खाबाद रेल रूट पर रामाश्रम पुल के ऊपर रेलवे ट्रैक पर बैठे पिता-पुत्र की अहमदाबाद-गारेखपुर एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में कानपुर-फरु खाबाद रेल रूट पर रामाश्रम पुल के ऊपर रेलवे ट्रैक पर बैठे पिता-पुत्र की अहमदाबाद-गारेखपुर एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, अमरौली निवासी रावेंद्र सक्सेना का बेटा नितिन शनिवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकला, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। सूचना मिलने पर पिता रावेंद्र अपने साले अमन के साथ बेटे को मिल कर खोजने लगे। इस बीच उन्हें नितिन रामाश्रम पुल के ऊपर रेल ट्रैक पर बैठा दिखा। दोनों उसे समझाने नितिन के पास पहुंचे। इसी बीच ट्रैक पर सामने से अहमदाबाद-गारेखपुर एक्सप्रेस आ गई, जिसे देख तीनों घबड़ा गए।
किसी तरह अमन नदी में कूद गया, लेकिन पिता-पुत्र दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक ने ट्रेन को रोका और शवों को ट्रेन से गुरसहायगंज स्टेशन पहुंचाया, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जख्मी मामा अमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


