उप्र: सड़क हादसे में डिप्टी मैनेजर की मौत
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां सुनील को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शनिवार को हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ पर कार और इनोवा की हुई टक्कर में एनसीएल (मध्य प्रदेश) के डिप्टी मैनेजर की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
डिप्टी मैनेजर अपनी निजी कार से वाराणसी जा रहे थे। मऊ जिले के घोसी तहसील क्षेत्र के मुसकिया गांव निवासी सुनील कुमार गौतम (35) मध्य प्रदेश के जयंत में स्थित एनसीएल में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात थे। वह शिनवार को जयंत से अपनी पत्नी रितु (31) व दो बच्चों को लेकर अपनी निजी कार से वाराणसी जा रहे थे। रास्ते में हाथीनाला थाना क्षेत्र में हथवानी मोड़ पर उनकी कार इनोवा कार टकरा गई। इस हादसे में सभी घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां सुनील को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल रितु की हालत गंभीर बताई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।


