उप्र : पुलिस की पिटाई से घायल ऑटो चालक की मौत
उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में पुलिस की पिटाई से एक ऑटो चालक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

आगरा। उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में पुलिस की पिटाई से एक ऑटो चालक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सदर थाना क्षेत्र में राजपुर के पास सोमवार की रात ऑटो चालक लल्लू (40) का ऑटो खराब हो गया था। बीच सड़क में ऑटो खराब होने के कारण रोड पर जाम लग गया। परिजनों का आरोप है कि जाम खुलवाने पहुंची पुलिस ने लल्लू की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार सुबह हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान करीब एक बजे उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में गुस्साए परिवारीजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजनों की मांग है कि दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए।
इस मामले में एसपी (सीटी) कुंवर अनुपम सिंह का कहना है कि मामला उनकी संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। यदि इसमें पुलिसकर्मियां पर आरोप सही पाए गए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।


