उप्र : 9 अप्रैल को उपवास करेगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी देश में राजनीतिक लाभ के लिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़े जाने के विरोध में 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में उपवास कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी देश में राजनीतिक लाभ के लिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़े जाने के विरोध में 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में उपवास कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार समाज को जातियों एवं वर्गों में बांटने का काम कर रही है। एक पार्टी के निजी स्वार्थ के कारण देश का सामाजिक ताना-बाना बिगड़ जाए, यह किसी को मंजूर नहीं है। सत्ता जनता की भलाई के काम करने के बजाय अपनी विचारधारा थोपने में लग जाए, यह बेहद खतरनाक स्थिति है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर राजधानी लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने आईपीएन से बातचीत में कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा देश और प्रदेश में जिस प्रकार सामाजिक वैमनस्यता को बढ़ाने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिस तरह से 2 अप्रैल को दलित संगठनों द्वारा आहूत बंद के दौरान दलितों एवं महिलाओं पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किया गया, उससे भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता उजागर हुई है।
प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जिस प्रकार भारतीय संस्कृति एवं गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, उसकी जितनी भी निंदा की जाय, कम है।
उन्होंने कहा कि जबसे केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा सत्तासीन हुई है, अनुसूचित जाति/जनजाति के हितों पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। दलितों पर लगातार उत्पीड़न बढ़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी सदैव सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारा पर बल देती रही है। देश के माहौल में आया फर्क जनता महसूस कर रही है और दहशत में है। न्यू इंडिया बनाने के ऐसे तरीकों को जनता पसंद नहीं करती, इसलिए जनता की आवाज उठाना जरूरी है।


