उप्र : अमेरिकी युवा राजनेताओं का दल कांग्रेस जनों से मिला
अमेरिकन काउंसिल ऑफ यंग पालिटिकल लीडर्स (एसीवाईपीएल) के प्रतिनिधिमंडल ने यहां शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के युवा एवं वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की
लखनऊ। अमेरिकन काउंसिल ऑफ यंग पालिटिकल लीडर्स (एसीवाईपीएल) के प्रतिनिधिमंडल ने यहां शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के युवा एवं वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।
चर्चा शुरू होने के पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने खेती के उत्पादों को बढ़ावा देने, युवाओं को रोजगार के अवसर व हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और सामाजिक सद्भावना को मजबूत करने जैसे विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं से वार्ता की। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा में इस बात पर जोर दिया गया कि चूंकि उप्र में सर्वाधिक युवाओं की संख्या है, इसलिए युवाओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उनके रोजगार की दिशा में अधिक प्रयास करने की जरूरत है।
चर्चा के दौरान बात चली कि जाति और धर्म के नाम पर वर्तमान में युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है, जिसे रोकने की जरूरत है। अमेरिकी प्रतिनिधियों को बताया गया कि कांग्रेस पार्टी युवाओं की बेहतर शिक्षा और उनके रोजगार के लिए सदैव प्रयासरत रही है।
इससे पहले, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर का संदेश पढ़ा एवं उनके द्वारा प्रतिनिधिमंडल को भेंट स्वरूप भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा लिखित पुस्तक 'भारत एक खोज' भेंट की गई।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से जिलियन बर्नस, अमांडा एडवर्डस, जूली इमरसन, मैट नेस, केल्विन स्ट्राउड, जेसिका वूली और ऑरान फोर्ड के साथ यूपी काउंसिल से अंशुमाली बाजपेयी व फिक्की के अमित गुप्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. आर.पी. त्रिपाठी, विधायक अराधना मिश्रा 'मोना', विधायक मसूद अख्तर, विधायक नरेश सैनी, नईम सिद्दीकी, वीरेंद्र मदान, डॉ. अनीस अंसारी, डॉ. विनोद चंद्रा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।


