उप्र कांग्रेस ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिहं को हटाने की मांग की
उप्र कांग्रेस कमेटी ने राज्य के सरकार अस्पतालों में सुविधा अभाव में मरीजों की मौत होने एवं स्वास्थ्य निदेशालय से अनुचित मांगे करने को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को पद से हटाने की मांग की है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के सरकार अस्पतालों में सुविधा अभाव में मरीजों की मौत होने एवं स्वास्थ्य निदेशालय से अनुचित मांगे करने को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिहं को पद से हटाने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा आज यह मांग तब की गई जब स्वास्थ्य मंत्री के निजी स्टाफ का एक पत्र मांग पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तथा कानपुर में आईसीयू का एसी संयंत्र फेल होने से पांच मरीजों की जान चली गई।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ प्रिया श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एक तरफ सुविधाओं के अभाव में सरकारी असप्तालों में मरीजों की मौत हो रही है और दूसरी तरफ मंत्री का निजी स्टाफ स्वास्थ्य निदेशालय से अनुचित मांगे कर रहा है। उन्होंने कहा कि गत दिनों गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी के कारण कई बच्चों की जान गई थी और आज कानपुर के एक अस्पताल में आईसीयू का एसी खराब होने पर पांच मरीजों की मौत हो गई। इस लिए श्री सिंह को मंत्री पद से हटाया जाए और अनुचित मांग करने के लिए उनके खिलाफ एफआईअार दर्ज की जानी चाहिए। .
गौरतलब है कि गत दिनों मंत्री के निजी स्टाफ ने स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र भेज कर मंत्री के निवास के लिए एलईडी टीवी की मांग की थी। हालांकि बाद में यह पत्र भूल से भेजना बताया गया। आज सोशल मीडिया पर वारयल हुए अन्य पत्र में मंत्री के लिए लेपटाप की मांग की गई है।


