Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र : मुख्यमंत्री योगी का ऐलान : होली तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन 

कोरोना संकट झेल रहे प्रदेश के 15 करोड़ लोगों होली तक मुफ्त राशन मिलेगा

उप्र : मुख्यमंत्री योगी का ऐलान : होली तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन 
X

अयोध्या। कोरोना संकट झेल रहे प्रदेश के 15 करोड़ लोगों होली तक मुफ्त राशन मिलेगा। यह सुविधा पाने वाले अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति माह 35 किलो ग्राम चावल, गेहूं के साथ दाल, खाद्य तेल, नमक और चीनी भी प्रदान की जाएगी। जबकि बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो ग्राम चावल, गेहूं के साथ दाल, खाद्य तेल और नमक प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वे सरयू तट स्थित रामकथापार्क में पंचम दीपोत्सव के अवसर ऐलान करते हुए याद दिलाया कि कोरोना संकट को ध्यान में रख कर प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन वितरण नवंबर तक प्रस्तावित था, लेकिन उत्तर प्रदेश में यह योजना अगले वर्ष होली तक चलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से कोरोना के मद्देनजर दी जा रही मुफ्त राशन की सुविधा नवंबर में समाप्त हो रही थी, ऐसे में रामराज्याभिषेक के बाद रामराज्य की परिकल्पना के तहत चार माह और यह सुविधा बढ़ाने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं, क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ।

इस योजना के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी दिया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को हर महीने चीनी भी मिलेगी।

इस योजना से 15 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा। कोरोना संक्रमण के दौरान प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के अलावा राज्य सरकार ने अपनी तरफ से भी नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत अप्रैल से नवंबर 2020 तक और फिर मई 2021 से नवंबर तक दिया जा रहा है, यानी अभी तक कुल 12 महीने नि:शुल्क राशन वितरण किया जा चुका है। इसमें तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल दिया जाता है। इसी योजना को राज्य सरकार अपने संसाधनों से मार्च 2022 तक चलाने की योजना बना रही है। राज्य सरकार इसमें 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल और नमक का एक पैकेट जोड़ेगी।

यूपी सरकार ने श्रमिक व प्रवासियों, मनरेगावर्करों समेत सभी कार्डधारकों के लिए बीते वर्ष योजना चलाई और 2020 में अप्रैल, मई, जून में नि:शुल्क अनाज दिया। वहीं इस वर्ष भी कार्डधारकों को जून, जुलाई, अगस्त में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिए जाने वाला अनाज नि:शुल्क दिया गया। इसमें प्रति यूनिट के हिसाब से पांच किलो राशन दिया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी कड़ी में पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी इस नई योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गत साढ़े सात साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर जरूरतमंद को आवास, शौचालय, बिजली, रसोई गैस और स्वास्थ्य बीमा की सुविधा से कवर किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री की उपलब्धियों का उदाहरण देते हुए कहा, विगत डेढ़ वर्ष से भी अधिक समय से दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। भारत में तमाम अवरोधों और नकारात्मक ताकतों के बावजूद कोरोना का फ्री टेस्ट, फ्री उपचार, फ्री राशन, फ्री वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई और यह स्वयं में रामराज्य की कल्पना को साकार करने जैसा है।

दीपोत्सव के प्रथम संस्करण्ण के साथ रामनगरी के बदलाव का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, अयोध्या अब एक नई सांस्कृतिक नगरी के रूप में दुनिया के सामने छा जाने को तैयार है। कोई भी ताकत 2023 तक भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को नहीं रोक सकती।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it