Begin typing your search above and press return to search.
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को किया परास्त, ट्वीट करके दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये हैं। उन्होने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये हैं। उन्होने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की।
सीएम योगी ने ट्वीट किया “ आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूँ। आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”
आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूँ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 30, 2021
आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
गौरतलब है कि सीएम योगी पिछली 14 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाये गये थे जबकि आज उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है। संक्रमित होने के बावजूद वह अपने सरकारी आवास से वर्चुअल तरीके से अधिकारियों को कोरोना की रोकथाम के लिये दिशा निर्देश देने में लगे थे और पल पल की जानकारी हासिल कर रहे थे।
Next Story


