Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा, कोरोना से जंग में बचाव और जागरूकता जरूरी

राजस्थान के कोटा से लौटे छात्रों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और उनका हालचाल जाना

उप्र मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा, कोरोना से जंग में बचाव और जागरूकता जरूरी
X

लखनऊ। राजस्थान के कोटा से लौटे छात्रों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और उनका हालचाल जाना। योगी ने छात्रों से कहा कि कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता ही एकमात्र बचाव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी छात्र खुद भी एहतियात बरतें और लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने छात्रों से कहा कि घर पर रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहनें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सही समय पर उठाए गए लॉकडाउन के फैसले के कारण आज हमारा देश कोरोना की विभीषिका की चपेट में आने से बचा हुआ है।

योगी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे अपने साढ़े 11 हजार से अधिक युवा साथियों को वापस लाना हमारे लिए बड़ी चुनौती थी। हमने कार्ययोजना बनाकर राजस्थान और भारत सरकार से संवाद स्थापित किया और आप लोगों को आपके घरों तक पहुंचाने में सफल रहे।

उन्होंने कहा कि विपत्ति में व्यक्ति का सबसे बड़ा साथी उसका धैर्य होता है। आप सबने धैर्य बनाए रखा, जिसका परिणाम है कि आज आप सब अपने घरों में सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि कोटा से वापस आए सभी युवा साथी 14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। यह आपके और आपके परिवार के लिए अच्छा रहेगा। अगर कहीं कोई परेशानी आती है, तो आप सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 या राहत हेल्पलाइन नं़बर 1070 पर फोन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपने घरों में बैठकर अपने पाठ्यक्रम को पूरा कर सकते हैं। हम लोगों ने प्रदेश में आनलाइन क्लास की व्यवस्था भी की है। हमारा प्रयास है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में कुछ अच्छे सेंटर स्थापित किए जाएं जिससे उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश के अंदर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें, उन्हें प्रदेश से बाहर न जाना पड़े।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब मुख्यमंत्री ने माहौल को हल्का करते हुए हंसी मजाक में बदल दिया। गोरखपुर की रहने वाली छात्रा दीक्षा वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा आप सुरक्षित घर पहुंच गईं, जिस पर दीक्षा ने कहा हां, तो मुख्यमंत्री ने कहा लेकिन हमें अपना किराया नहीं मिला है। मुख्यमंत्री के इस जवाब पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी की निधि सिंह, गोरखपुर की दीक्षा वर्मा, मुरादाबाद की मानसी सिंह, गाजीपुर की शालिनी राय, मऊ के अमन यादव, अयोध्या के राज पाण्डे, प्रयागराज की उन्नति वर्मा और लखनऊ की निधि अग्रवाल एवं अभिनव दुबे से बात की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it