उप्र : चोटीकटवा कीड़ा पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पलिगढ़ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेतों की तरफ जा रही गांव की लड़की को चोटी कटने का अहसास हुआ

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पलिगढ़ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेतों की तरफ जा रही गांव की लड़की को चोटी कटने का अहसास हुआ। लड़की नेहा ने अपने बाल को झाड़ा तो एक कीड़ा जमीन पर आ गिरा। उसने कीड़े पर टॉर्च की रोशनी दी तो कीड़ा अपनी जगह पर रुक गया।
नेहा ने आवाज देकर आसपास के लोगों को बुलाया, तो ग्रामीण नेहा की तरफ भागे और पास जाकर देखा तो एक कीड़ा जमीन पर पड़ा है। एक ग्रामीण वीरेंद्र ने उस कीड़े को उठाकर एक डब्बे में बंद कर दिया और उसमें कुछ बाल रख दिए।
वीरेंद्र ने बताया कि तीन दिन पहले पकड़ा गया कीड़ा बाल को बहुत ही जल्दी देता है। वह बाल के अलावा कुछ भी नहीं खाता है। इस कीड़े का पिछला हिस्सा बहुत ही कठोर है। इस चोटीकटवा कीड़े को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।
वीरेंद्र ने बताया कि यह कीड़ा रोशनी में नहीं देख पाता है। यही वजह है कि महिलाओं की चोटी रात के वक्त ही कट रही है। उसने बताया कि इस कीड़े के बारे में प्रशासन को जानकारी दी गई है, लेकिन कोई देखने नहीं आया है। चोटीकटवा कीड़ा मिलने से ग्रामीण महिलाओं में दहशत है।


