उप्र : लखीमपुर में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में शुक्रवार देर रात पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक घर में छापा मारकर नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में शुक्रवार देर रात पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक घर में छापा मारकर नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है।
टीम ने यहां से ब्रांडेड शराब के होलोग्राम, शीशियां व ढक्कन सहित अन्य सामान बरामद कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
इस खुलासे के बाद भले ही आबकारी टीम अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन यह सवाल उठना लाजिमी है कि नकली शराब बेचने वाली दुकानों पर आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की जाती।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर आबकारी व एलआरपी पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम पिपरिया स्थित एक घर पर छापा मारा। छापामारी के दौरान टीम ने घर से विदेशी मदिरा के चार हजार आठ सौ 17 नग व देशी मदिरा के 14 हजार छह सौ 19 नग नकली होलोग्राम, विदेशी मदिरा के विभिन्न ब्रांडों के लगभग 7675 ढक्कन, देशी शराब के लगभग सात हजार ढक्कन, सफेद रंग के काग लगभग 52 सौ नग बराम किए।
इतना ही नहीं, टाइगर ब्रांड के बनाए गए छह नकली पौवे, एनवी डिस्टेलरी एंड व्रेवरीज एंड पंजाब एक्साइज लिखे हुए दो नग पौवे, विसलेरी की दो लीटर की बोतल में लगभग आधा लीटर अवैध शराब व अवैध करोबार में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
टीम ने इस दौरान एक आरोपी मुकेश जायसवाल को गिरफ्तार किया है।
जिला आबकारी अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल किसके नाम पर है और यहां बनने वाली शराब कहां-कहां बेची जाती है, इसकी जांच चल रही है।


