उप्र : ट्रॉली से टकराकर कार सवार फौजी की मौत
जनपद के मन्सूपुर थाना क्षेत्र में देर रात गन्ने से भरी ट्रॉली से एक कार टकरा गई। इस हादसे में कार सवार सेना के जवान की मौत हो गई

मुजफ्फरनगर। जनपद के मन्सूपुर थाना क्षेत्र में देर रात गन्ने से भरी ट्रॉली से एक कार टकरा गई। इस हादसे में कार सवार सेना के जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
मोहल्ला रामपुरी निवासी विकास उर्फ विक्की सेना में कार्यरत था। इन दिनों वह मेरठ कैंट में तैनात था। बताते हैं कि कुछ दिन पत्नी को बच्चा होने के बाद वह एक माह की छुट्टी पर आया था। बुधवार को विक्की अपनी छुट्टी और बढ़वाने के लिये कार से मेरठ कैंट गया था।
बुधवार देर रात वह छुट्टी की अर्जी देकर घर वापस आ रहा था। तभी रास्ते में मन्सूपुर थाना क्षेत्र में जड़ौदा गांव के पास उसकी कार गन्ने से भरी ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में फौजी विक्की गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकां ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों और सेना के मेरठ कैंट मुख्यालय दे दी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


