उत्तर प्रदेश : पुलिस भर्ती परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों ने बसों के शीशे तोड़े
उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस भर्ती परीक्षा देने आये अभ्यर्थियोंं ने जमकर उत्पात मचाया और कई रोडवेज की कई बसों के शीशे तोड़ दिए

देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस भर्ती परीक्षा देने आये अभ्यर्थियोंं ने जमकर उत्पात मचाया और कई रोडवेज की कई बसों के शीशे तोड़ दिए ।
पुलिस सुत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह पुलिस भर्ती के लिए आये उत्पाती युवकों ने शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में रोडवेज की बसों पर पथराव कर उनके शीशे तोड डाले। इस दौरान बस में बैठे कुछ सवारियों के मामूली रूप से घायल होने की सूचना है।
उन्होंने बताया कि पुलिस कांस्टेबिल भर्ती के लिए आये युवकों के ताडंव को देखते हुये शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रोडवेज बस अड्डे एवं रेलवे स्टेशन के आसपास पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को परीक्षा के बाद वापस जाते समय कुछ युवकों ने रात को भी बवाल किया था । सूचना पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय, अपर पुलिस अधीक्षक गणेश साहा कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे । पुलिस को देखलेकिन बवाल कर रहे युवक भाग गये थे।
गौरतलब है कि सोमवार और मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबिलों की 40 हजार से अधिक भर्ती के लिए 56 जिलों में परीक्षा आयोजित की गई हैं । पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक ने भर्ती वाले सभी जिलों में पहले ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे ताकि किसी प्रकार की गडबड़ी न हो ।


