Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र : अभियान चला, 4 दिन में 42 बाल श्रमिक चिन्हित

 उत्तर प्रदेश की राजधानी में बाल मजदूरी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में अब तक कुल 42 बाल श्रमिकों को चिह्न्त किया गया है

उप्र : अभियान चला, 4 दिन में 42 बाल श्रमिक चिन्हित
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में बाल मजदूरी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में अब तक कुल 42 बाल श्रमिकों को चिह्न्त किया गया है।

सहायक श्रमायुक्त आर.एम. तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर जनपद लखनऊ में बाल श्रमिकों के चिन्हांकन के लिए बीते 6 जून से 5 जुलाई 2018 तक की अवधि में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 26 जून को 15 बाल श्रमिकों को चिन्हित किया गया है। यही नहीं, 23 से 26 जून तक कुल 42 बाल-किशोर श्रमिकों को चिन्हित किया जा चुका है।

सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि विशेष अभियान कई टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया, जिसके अंतर्गत मेसर्स नीलकमल कपड़े की दुकान अमीनाबाद से सौरभ पुत्र गंगाशंकर पांडेय, मेसर्स मदनलाल प्रदीप कुमार जैन अमीनाबाद से पवन पुत्र संजय कुमार, मेसर्स मोहित ज्वेलर्स अमीनाबाद से दीपक पुत्र मुनाई लाल, मेसर्स विजय प्लास्टिक अमीनाबाद से जयसिंह पुत्र कुलदीप दीपांशु पुत्र श्री शिवनारायण, मेसर्स शिखर कैफे काफी अमीनाबाद से कामरान पुत्र काजिम हुसैन, मेसर्स कालिका रेस्टोरेंट फैजाबाद रोड सेराहुल थापा पुत्र राजेश थापा, मेसर्स शब्बीर टायर, कृष्णा विहार कालोनी फैजाबाद रोड से अमरजीत पुत्र दुक्खन सिंह, मो. अकील पुत्र मो. शमी तथा मेसर्स पप्पू ऑटो सर्विस इस्माइलगंज से अरुण पुत्र मुकेश को चिन्हित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त हजरतगंज एवं सदर क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों में अयान पुत्र अब्दुल हसन, अब्दुल शोएब पुत्र अब्दुल सिराज, आमिर पुत्र शरीफ, फैसल पुत्र जहांगीर तथा फजल पुत्र फहीम को चिन्हित किया गया।

उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान नीलेश कुमार दीक्षित, राजेश कुमार सिंह, सुप्रिया द्विवेदी, सवीर सिंह, ओमप्रकाश मौर्य, आरएल पटेल, मनोज कुमार यादव व रमेशचंद्र श्रीवास्तव के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it