Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र : 15 अप्रैल की सुबह तक सील होंगे 15 जिलों के 'हॉटस्पॉट'

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि प्रदेश के 15 जिलों के गंभीर रूप से संक्रमित क्षेत्रों को सील कर करने का निर्देश दिया गया है

उप्र : 15 अप्रैल की सुबह तक सील होंगे 15 जिलों के हॉटस्पॉट
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि प्रदेश के 15 जिलों के गंभीर रूप से संक्रमित क्षेत्रों को सील कर करने का निर्देश दिया गया है। यह निर्णय प्रदेश में कोरोना का तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए लिया गया है। सभी हॉटस्पॉट को 15 अप्रैल तक सील किया जाएगा। प्रमुख सचिव अवस्थी ने बुधवार को यहां के लोकभवन में प्रेस कान्फ्रेंस बताया कि प्रदेश के 15 जिलों के गंभीर रूप से संक्रमित क्षेत्रों को सील कर करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को ही सील करने का फैसला लिया गया है। इन जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों की स्थिति की समीक्षा 14 अप्रैल को होगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट इलाकों के अलावा बाकी जगहों पर साधारण लॉकडाउन लागू रहेगा। सील की यह प्रक्रिया आज रात यानी बुधवार रात 12 बजे से लागू होगी। यही नहीं प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

अपर मुख्य सचिव (गृह) ने बताया कि सीएम योगी ने बुधवार को 11 कमेटियों के प्रमुखों के साथ बैठक की। इसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। निर्देश दिया गया कि जिन जिलों में 6 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस हैं, उनके हॉटस्पॉट को चिन्हित कर सील कर दिया जाए।

उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट में 100 प्रतिशत लॉकडाउन का पालन करना होगा। लोगों को एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में भी जाने की इजाजत नहीं होगी।

अवस्थी ने बताया कि यह 15 जिले लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महराजगंज हैं। इन जिलों के जिन इलाकों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं वो सील कर दिए जाएंगे।

उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आगरा में 22 हॉटस्पॉट हैं, इसी तरह गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्ध नगर में 12, कानपुर शहर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में एक, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोजबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 3, सीतापुर में एक और लखनऊ में 12 हॉटस्पॉट को चिन्हित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन 15 जगहों पर कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी। इन इलाकों के लिए जारी विशेष पास धारकों को ही इन इलाकों में आने-जाने की इजाजत होगी। उन्होंने बताया कि फायर बिग्रेड के वाहनों से इन हॉटस्पॉट को पूरी तरह सेनिटाइज करने का आदेश है। प्रदेश में बिना मास्क लगाकर बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।

प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि जिन हॉटस्पॉट को सील किया जा रहा है। वहां किसी प्रकार के आवाजाही नहीं होगी। इन इलाकों में सप्लाई की व्यवस्था सिर्फ होम डिलिवरी के जरिये ही होगी। फल, सब्जी, दवा, राशन इत्यादि होम डिलिवरी के माध्यम से हर घर तक पहुंचेगा।

उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हर एरिया व लोगों को चिन्हित कर क्वारंटीन व सेनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। इन इलाकों में ड्रोन की सहायता से निगरानी की जाएगी। डीजीपी ने बताया कि अब तक 1573 तबलीगी जमात से संबंधित लोगों को चिन्हित किया गया है। इनमें से 1268 को क्वारंटीन करा दिया गया है। इनमें 323 एनआरआई भी शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it