उप्र : भाजपा नेता पर मुकदमे से साधु-संत नाराज
मुजफ्फरनगर जनपद के थाना भोपा क्षेत्र निवासी भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य के बेटे अमित राठी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने से शुक्रताल क्षेत्र के साधु-संतों में आक्रोश है
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के थाना भोपा क्षेत्र निवासी भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य के बेटे अमित राठी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने से शुक्रताल क्षेत्र के साधु-संतों में आक्रोश है। साधुओं ने एक पंचायत आयोजित कर उत्तराखंड पुलिस की निंदा की और इस कार्रवाई को तानाशाही रवैया करार दिया और हरिद्वार जेल को भरने की चेतावनी दी।
पंचायत में साधुओं के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिसमें मंगलवार तक का अल्टीमेटम दिया गया और भाजपा नेता की गिरफ्तारी होने पर हरिद्वार जेल को भर देने की चेतावनी दी गई।
दरअसल, जनपद हरिद्वार में थाना खानपुर क्षेत्र के गांव दल्लावाला में गत 30 मई को मामूली कहासुनी में एक पक्ष ने 21 वर्षीय एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी। मृत युवक की ससुराल मोरना के ग्राम बिहारगढ़ में है, जो उत्तराखंड की सीमा से लगा हुआ है। यहां पहुंचे भाजपा नेता अमित राठी से हरिद्वार के एसएसपी की कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते मामला धक्का-मुक्की में तब्दील हो गया। भाजपा नेता के साथ ग्रामीणों ने भी हंगामा काटा। धक्का-मुक्की को देखते हुए खानपुर पुलिस ने भाजपा नेता पर मुकदमा कायम कर दिया।
शुक्रताल स्थित मां अन्नपूर्णा आश्रम में हुई पंचायत में महामंडलेश्वर स्वामी गोपालदास महाराज ने कहा, "दूसरे समुदाय द्वारा युवक की निर्मम हत्या की गई है। उसे न्याय दिलाने के लिए युवा भाजपा नेता अमित राठी ग्राम दल्लावाला पहुंचे थे, जहां हरिद्वार पुलिस द्वारा अमित राठी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उल्टे अमित राठी पर झूठे आरोप लगाकर मुकदमा कायम कर दिया गया। भाजपा की सरकार में भाजपा नेता पर मुकदमा कायम होना खेदजनक है।"


