Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र: छात्रों का भाजपा भगाओ, रोजगार बचाओ अभियान

भाजपानीत केंद्र और राज्य सरकारों के रोजगार के मुद्दे पर वायदाखिलाफी से नाराज प्रतियोगी और विश्वविद्यालयी छात्रों ने #भाजपा भगाओ,रोजगार बचाओ अभियान की संकल्पना की है

उप्र: छात्रों का भाजपा भगाओ, रोजगार बचाओ अभियान
X

लखनऊ। भाजपानीत केंद्र और राज्य सरकारों के रोजगार के मुद्दे पर वायदाखिलाफी से नाराज प्रतियोगी और विश्वविद्यालयी छात्रों ने #भाजपा भगाओ,रोजगार बचाओ अभियान की संकल्पना की है,जिसमें नगर पंचायत चुनावों भाजपा को हराने की अपील की जा रही है साथ ही गैर भाजपाई संघर्षशील युवा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया जा रहा है, ताकि रोजगार के मुद्दे पर उसे सबक सिखाया जा सके।

अभियान के नेता सुधांशु बाजपेयी ने कहा भाजपानीत केंद्र और राज्य दोनों ही जगह भाजपा की सरकारें हैं जो बार बार नौजवानों को रोजगार देने का वादा करती रहीं हैं,परन्तु स्थिति ठीक इसके उलट है, रोजगार के मुद्दे पर वायदाखिलाफी और उप्र में पिछले 8 महीनों में कोई नयी भर्ती न होने और पिछली भर्तियों को भी रोके जाने से युवा बहुत नाराज है। इसीलिए प्रदेश भर का युवा रोजगार को मुख्य राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहता है।

झूठे वादों के साथ उप्र में सत्ता में आयी योगी सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों के चलते 6महीनों में ही डिसक्रेडिट हो चुकी है| समाज का लगभग हर वर्ग न सिर्फ इनसे परेशान है बल्कि आक्रोशित है।

एक करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष का वादा करने वाली भाजपा ने उलटे रोजगार छीनने का ही काम ज्यादा किया है, उप्र में इन 6महीनों में कोई नईं भर्तियाँ तो नहीं ही हुई उलटे पिछली सरकार में आयीं भर्तियों को भी जाँच के नाम पर फँसा दिया गया। अनुदेशकों को बाहर करने का फरमान दे दिया गया,वही संविदाकर्मी शिक्षामित्रों-आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को अपना हक़ मांगने पर सिर्फ लाठियां मिल रहीं हैं। कुल मिलाकर इस जनविरोधी सरकार का सबसे बड़ा खामियाज़ा छात्रों-नौजवानों को चुकता करना पड़ रहा है,तो नोटबन्दी-जीएसटी से व्यापारी पहले से ही परेशान है।

ऐसे में इस आक्रोश और गुस्से को सामूहिक रूप देने के लिए छात्रों ने नगर पंचायत चुनावों में #भाजपा_भगाओ_रोजगार_बचाओ अभियान लिया है,इसके तहत हमने लखनऊ के निराला नगर, लाजपत नगर,त्रिवेणी नगर, अयोध्यादास नगर, खदरा सहित कई वार्डों के सपा,काँग्रेस, आआप आदि के युवा उम्मीदवारों का समर्थन और प्रचार किया गया। इस अभियान के संयोजक सुधांशु बाजपेयी को बनाया गया, टीम में अर्घवान राब्बी, नवाज शरीफ, चन्द्रकान्त वर्मा, आशुतोष मिश्रा, राहुल आनंद, वैभव मिश्र, नसीब आदि लोग मुख्य भूमिका में रहे।

अभियान के संयोजक सुधांशु बाजपेयी ने कहा कि यह सरकार ऐसा देश बनाना चाहती है जहां किसी को विरोध करने का अधिकार नही होगा। इस सरकार पिछले 3 सालों में 70 लाख नौकरियां बन्द कर चुकी है। इस सरकार ने पूंजीपतियों को लगभग 85000 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिए है जिसका बोझ छात्र युवाओं और गरीब जनता पर पड़ेगा। उप्र में इन 6महीनों में कोई नईं भर्तियाँ तो नहीं ही हुई उलटे पिछली सरकार में आयीं भर्तियों को भी जाँच के नाम पर फँसा दिया गया। अनुदेशकों को बाहर करने का फरमान दे दिया गया,वही संविदाकर्मी शिक्षामित्रों-आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को अपना हक़ मांगने पर सिर्फ लाठियां मिल रहीं हैं।

अभियान समिति ने सर्वसम्मति से राजधानी की लखनऊ नगर पालिका में मेयर के लिए सपा प्रत्याशी मीरा वर्धन को समर्थन का ऐलान किया है। जल्द ही समिति उनसे मुलाकात कर पूरे शहर में अभियान चलाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it