उप्र : 2 ट्रकों की टक्कर में बाइक सवार सिपाही की मौत
जनपद के लंका थाना क्षेत्र में गोर्बधन लोटूवीर रोड स्थित रविनाथ मंदिर के पास बुधवार देर रात आपस में टकराए दो ट्रकों की चपेट में आने से बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई

वाराणसी। जनपद के लंका थाना क्षेत्र में गोर्बधन लोटूवीर रोड स्थित रविनाथ मंदिर के पास बुधवार देर रात आपस में टकराए दो ट्रकों की चपेट में आने से बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई। वहीं दूसरा पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक, इलाहाबाद जनपद के थाना धूमनगंज के जगन्नाथपुर निवासी सिपाही उदय सिह पुत्र जनम सिंह लंका थाने में नियुक्त थे। बताते हैं कि बुधवार रात करीब एक बजे सिपाही उदय सिंह और सिपाही संजय भारद्वाज रात्रि गस्त की डियूटी पर थे। दोनों बाइक से इलाके में गश्त कर रहे थे। अभी वह लोग गोर्बधन लोटूवीर रोड स्थित रविनाथ मन्दिर के पास से गुजर रहे थे, तभी वहां दो ट्रक आपस में टकरा गये जिनकी चपेट पुलिस की बाइक भी आ गई और बाइक सवार आरक्षी उदय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं साथी आरक्षी संजय भारद्वाज घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल आरक्षी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतक आरक्षी के परिजनों को सूचना दे दी है।
पुलिस ने इस संबंध में थाना लंका पर मुकदमा दर्ज कर दोनों ट्रकों को कब्जे में लिया है।


