Begin typing your search above and press return to search.
उप्र : डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, 1 घायल
भतीजे को दवा दिलाने जा रहे बाइक सवार युवक को डीसीएम ने टक्कर मार दी। चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया

मैनपुरी/भोगांव। भतीजे को दवा दिलाने जा रहे बाइक सवार युवक को डीसीएम ने टक्कर मार दी। चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम बझेरा निवासी 45 वर्षीय सुभाष दिन के तीन बजे अपने भतीजे अंशू को दवा दिलाने मैनपुरी जा रहा था। नगर के ग्राम परतापुर के समीप पीछे से आई डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अंशू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है और बाइक को थाना कोतवाली में खड़ा कर दिया है।
Next Story


