उप्र : बंगाल निवासी डॉक्टर की घर में घुसकर चाकू से हत्या
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा खुर्द में पांच साल से रह रहे पश्चिम बंगाल के मूल निवासी एक डॉक्टर की घर में घुसकर चाकू से हत्या कर दी गई

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा खुर्द में पांच साल से रह रहे पश्चिम बंगाल के मूल निवासी एक डॉक्टर की घर में घुसकर चाकू से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने शव को घर के बरामदे में मच्छरदानी लगे बिस्तर पर रख दिया।
पश्चिम बंगाल के रानाघाट निवासी डॉ.तन्मय घोष पांच साल से पिपरा खुर्द गांव के नहर के बगल में किराए के मकान में अकेले रहते थे। वह अपने मकान में ही मरीजों को भी देखते थे और किसी की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर उसके घर भी पहुंचकर इलाज करते थे।
गुरुवार सुबह आसपास के लोगों ने उसके आवास के बरामदे में मच्छरदानी लगे बिस्तर पर डॉक्टर का शव पड़ा देखा। उनके सीने व पीठ में चाकू से वार के निशान थे। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। एएसपी गौरव वंशवाल मौके पर पहुंच गए थे। उस समय डॉग स्क्वायड की टीम सुरागकशी में लगी थी।


