उप्र : जहरीली शराब मामले में वांछित 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने साथ कानपुर नगर व कानपुर देहात में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी को शनिवार तड़के जनदप औरैया से गिरफ्तार कर लिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने साथ कानपुर नगर व कानपुर देहात में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी को शनिवार तड़के जनदप औरैया से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से उसका मोबाइल और 4240 रुपये मिले हैं। आरोपी दस्यु सुंदरी सीमा परिहार का सगा छोटा भाई है।
यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़ा गया 50,000 रुपये का इनामी रामबीर सिंह परिहार उर्फ मामा राजावत निवासी कस्बा दिबियापुर जनपद औरेया है। वह जनपद कानपुर नगर के थाना सचेंडी क्षेत्र के धुलगांव व कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के मंडौली गांव में जहरीली शराब से हुई 16 व्यक्तियों की मौतों और कई लोगों के आंखों की रोशनी जाने के मामले में वांछित था।
एसटीएफ को मुखबिर से पता चला कि नकली शराब बनाने का कारोबार करने वाला रामबीर सिंह जनपद औरैया में है और दिबियापुर कस्बा स्थित ककराही तिराहा से होकर फफुंद रेलवे स्टेशन जाने वाला है। इस पर टीम ने वहां घेराबंदी की और कुछ देर में आए इनामी मामा राजावत को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक नकली शराब के अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य है, जो उप्र, मप्र व दिल्ली से जुड़ा है।
उसने बताया कि वह अवैध देशी शराब की सरकारी ठेकों में सप्लाई रूरा कानपुर देहात निवासी पूर्व मंत्री रामस्वरूप सिंह व उनके पौत्र जिला पंचायत सदस्य विनय सिंह के संरक्षण में अपने भांजे छोटे परिहार के साथ कई सालों से करता है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी बताया कि वह कुख्यात दस्यु सुंदरी सीमा परिहार का सगा छोटा भाई है।


