यूपी: प्रशासनिक अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के महोबा में एक महिला से अश्लीलता और छेड़खानी करने के आरोप में कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में एक महिला से अश्लीलता और छेड़खानी करने के आरोप में कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक एन0 कोलांची ने आज यहां बताया कि गत 18 जनवरी को अजनर क्षेत्र की निवासी महिला कमलेश अपनी समस्या के निदान के लिए यहां कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी राम विलास श्रीवास के कार्यालय में प्रार्थनापत्र लेकर गयी थी।
आरोप है कि अधिकारी ने पीड़ित की शिकायत सुनने की बजाय उसके साथ अश्लील एवं आपत्तिजनक हरकत की।
महिला ने घटना के विरोध में उग्र तेवर दिखाते हुए मौके पर ही अधिकारी के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसे बुरी तरह बेइज्जत भी किया था।
इसके साथ ही महिला ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए पुलिस को तहरीर भी सौंपी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उधर अधिकारी के साथ कार्यालय में हुई मारपीट की घटना पर कलेक्ट्रेटकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा था।
इस प्रकरण में अधिकारी की ओऱ से भी महिला के खिलाफ पुलिस को शिकायत सौंप कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। इसके अलावा कर्मचारियों ने घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार करते हुए कलेक्ट्रट में ही धरना आंदोलन आरम्भ कर दिया।
कोलांची के अनुसार पिछले तीन दिन से जारी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रशासनिक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हुआ। इसके मद्देनजर मामले में दोनो पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई को अमल में लाते हुए पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी राम विलास के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 तथा महिला कमलेश के खिलाफ धारा 332 तथा 353 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू की है।


