उप्र : झखनिया में कोविड-19 के डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें झखनिया ब्लॉक में एक स्थानीय नेता सतेंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह नाम का शख्स कोविड-19 के डॉक्टरों के साथ गाली-गलौज करता और धमकाता नजर आ रहा है। वहीं बगल में कुछ पुलिसकर्मी भी खड़े नजर आ रहे हैं, जो मसाला सिंह से बड़े दोस्ताना तरीके से बात कर रहे हैं। जब आईएएनएस ने इस वीडियो में नजर आ रहे एक डॉक्टर जोगेंदर सिंह से बात की तो, उन्होंने बताया, "31 तरीख देर रात 1:30 बजे की घटना है। मसाला सिंह ने उस वक्त ऑन ड्यूटी डॉक्टर से कहा कि उसे कुत्ते ने काट लिया है और उसे इंजेक्शन लगाया जाए। उस वक्त नाइट ड्यूटी में डॉ अनूप थे और उनके साथ नोडल अधिकारी डॉ. महेश भी मौजूद थे।"
उन्होंने कहा, "दरअसल नशे में धुत मसाला सिंह उनके कमरे में घुस गया और हंगामा करने लगा, मुझे जैसे ही इसकी जानकारी मिली, मैं वहां पहुंचा। फिर हमने पुलिस को फोन किया। पुलिस वहां पहुंची और पुलिस के सामने ही वह हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा और धमकाने लगा।"
उन्होंने आगे बताया, "फिर हमने गाजीपुर सीएमओ को फोन किया और जानकारी दी, लेकिन उन्होंने पलड़ा झाड़ लिया। हमने गाजीपुर एसपी को घटना की जानकरी दी, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया।"
उन्होंने बताया, "इस वीडियो में जो लोग नजर आ रहे हैं, उसमें से एक जिला गाजीपुर के झखनिया ब्लॉक में कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. महेश हैं, डॉक्टर अनूप और मैं मौजूद हूं। डॉ. अनूप की नाइट शिफ्ट थी।"
जब आईएएनएस ने गाजीपुर के डीएम ओ.पी. आर्य से संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं आया। वहीं एसपी ओ.पी. सिंह से संपर्क करने पर उनके पीआरओ वसीम खान ने मामले की जानकारी न होने की बात कही।


