उप्र : बलिया में किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौवां गांव में शुक्रवार की रात्रि एक सोलह साल की लड़की ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बलिया | उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौवां गांव में शुक्रवार की रात्रि एक सोलह साल की लड़की ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हल्दी थाना के प्रभारी निरीक्षक(एसएचओ) सत्येंद्र राय ने शनिवार को बताया, "मझौवां गांव में शुक्रवार की रात आशा पासवान(16) ने अपने घर के कमरे में पंखा के सहारे संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर जान दे दी है। रात में अन्य परिजन दूसरे कमरे में सोये हुए थे।"
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृत किशोरी की मां के हवाले से एसएचओ ने बताया कि किशोरी को मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत करने पर डांट दिया था, इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।


