उप्र : श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, चालक की मौत, 24 घायल
जनपद के भोजीपुरा में बिलवा पुल के पास शनिवार सुबह लखनऊ से ऋषिकेश जा रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई

बरेली। जनपद के भोजीपुरा में बिलवा पुल के पास शनिवार सुबह लखनऊ से ऋषिकेश जा रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं कई महिलाओं समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शुक्रवार देर शाम टूरिस्ट बस (यूपी 42 एटी 5696) लखनऊ व आसपास के जिलों से श्रद्धालुओं को लेकर चार धाम यात्रा के लिए ऋषिकेश के लिए निकली थी। बताते हैं कि शनिवार तड़के 4:30 बजे बस जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एनएच 24 पर बिलवा पुल के पास पहुंची थी, तभी बस सामने जा रहे ट्रक में जा घुसी। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें फंसे बस चालक फैजाबाद में शाहपुर रुदौली गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बरेली जिला अस्पताल में में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया जा रहा है कि हादसा चालक को झपकी आने की वजह से हुआ। घायलों में नन्हीं देवी पत्नी रामशंकर सैनी निवासी हरदोई, विजय शंकर शुक्ल, अशरफी लाल सैनी व अमन शुक्ला निवासीगण लखनऊ, चंदन जोशी, शिव कुमार बाजपेई, कंचन मिश्रा, सरिता मिश्रा, सुधारानी, रामनरेश त्रिपाठी, रामप्यारी, उर्मिला त्रिपाठी व राजेश्वरी निवासीगण सीतापुर, जयपाल सिंह और तेजीलाल निवासीगण बाराबंकी व अन्य हैं।
इंस्पेक्टर भोजीपुरा ने बताया कि हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


