उप्र : वकील से मारपीट में 7 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
जनपद के फेस-3 कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी पुलिस चौकी पर वकील से हुई मारपीट मामले में एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने कार्यवाही करते हुए सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है

नोएडा (गौतमबुद्ध नगर)। जनपद के फेस-3 कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी पुलिस चौकी पर वकील से हुई मारपीट मामले में एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने कार्यवाही करते हुए सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले में सिपाही वीरेंद्र कुमार पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
बीते रविवार को गढ़ी चौखंडी गांव के निवासी अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव को पुलिसकर्मियों ने पुलिस चौकी पर बिल्डर की शिकायत पर लाया था, जिससे महेंद्र का प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है। यहां सिपाही वीरेंद्र कुमार द्वारा महेंद्र सिंह को थप्पड़ मारा गया, जिसका विडियो वायरल हुआ था। इसके घटना के बाद वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया था।
इस घटना से नाराज सूरजपुर जनपद न्यायालय के वकीलों ने सोमवार को हड़ताल कर कोर्ट के गेट पर ताला जड़ दिया था और दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफाइआर दर्जकर जेल भेजने की मांग की थी।
एसएसपी ने थाना फेस-3 पर तैनात दो हेड कांस्टेबल अशोक बालियान और अशोक शर्मा, सिपाही फैजुल हसन, राजकुमार सिंह, फिरोज खान, यतेंद्र कुमार और राज बहादुर को लाइन हाजिर कर दिया है।


