उप्र : कुशीनगर में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
जनपद में पिछले दिनों हुई कैशवैन से बदमाशों ने एक करोड़ 72 लाख रुपये लूटकर पुलिस को चुनौती दी थी

कुशीनगर। जनपद की स्वाट व पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो माह पूर्व गोरखपुर-कप्तानगंज मार्ग पर दिनदहाड़े कैश वैन से असलहा के बल पर अब तक की सबसे बड़ी रकम की हुई लूट के आरोप में वांछित चल रहे 50,000 रुपये के इनामिया चौथे लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद में पिछले दिनों हुई कैशवैन से बदमाशों ने एक करोड़ 72 लाख रुपये लूटकर पुलिस को चुनौती दी थी। इसके कब्जे से 1,64000 रुपये नगद, सोने-चांदी के लगभग 3,78000 रुपये के जेवर, पिस्टल, मैगजीन 9एमएम कारतूस सहित एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई है।
लुटेरा उत्तर प्रदेश व बिहार में कई जगह अपराध को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे जेल के लिए रवाना कर दिया।
इस सिलसिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि 10 दिसंबर, 2018 को कैशवैन से 1,50,00000 रुपये से अधिक रकम को रैंकिंग कर बदमाशों ने दिनदहाड़े असला के बल पर लूट लिए और फरार हो गए थे।


