उप्र : 5 वर्ष के बच्चे से दुष्कर्म, आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के शादियाबाद थानाक्षेत्र में पांच साल के एक बच्चे से अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के शादियाबाद थानाक्षेत्र में पांच साल के एक बच्चे से अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बच्चे को मेडिकल जांच का भेजा है। वहीं फरार आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, शादियाबाद थानाक्षेत्र के मुबारकपुर कुदरतुल्ला गांव में रहने वाले रहने वाली महिला ने गांव के एक युवक इरफान पर अपने 5 साल के बेटे से अप्राकृतिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है।
पीड़ित मां के मुताबिक, रविवार की रात उसका बेटा गांव में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गया था। वहां गांव के युवक इरफान ने अपनी बातों में बच्चे को फंसाया और अंडा खिलाने के बहाने सुनसान इलाके में ले गया। आरोप है कि बांसवार में आरोपी युवक ने बच्चे से अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। इस दौरान वहां शौच के लिए गए दूसरे युवक को देख आरोपी बच्चे को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
किसी तरह घर पहुंचे बच्चे की आपबीती सुनकर सोमवार सुबह थाने पहुंची मां ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।
एसएचओ राजाराम ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है। फरार युवक की तलाश की जा रही है।


