यूपी: ट्रेनों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के इटावा में राजकीय रेलवे पुलिस ने टूंडला से कानपुर के बीच ट्रेनों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में राजकीय रेलवे पुलिस ने टूंडला से कानपुर के बीच ट्रेनों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
राजकीय रेलवे पुलिस ने आज यहॉ बताया कि गिरफ्तार किये गये लुटेरों से गत 25 जनवरी की रात आम्रपाली एक्सप्रेस में हुई यात्रियों से लूटपाट समेत कई वारदातों का खुलासा हुआ है। पांचों से लूटपाट-चोरी का माल तथा असलहे बरामद किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि आम्रपाली एक्सप्रेस के जनरल कोच में ये लुटेरे करीब 12 यात्रियों से टूंडला से जसवंतनगर के बीच करीब 12 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान लूटकर इटावा स्टेशन के पश्चिमी आउटर पर ट्रेन के रुकते ही उतर भागे थे। पीड़ित यात्रियों ने कानपुर जाकर मामला दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक रेलवे (आगरा) नितिन तिवारी तथा क्षेत्राधिकारी रविकांत पाराशर ने बदमाशों की तलाश कराई।
इटावा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शकील उर्फ राजू, शकील, शहजाद, शान मोहम्मद तथा तौफीक को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पांच चाकू, 16,800 रुपये, लूटे गए सात मोबाइल फोन तथा मास्टर चाबी बरामद हुईं।
शकील को इस गैंग का लीडर बताया जा रहा है। उसके साथी टूंडला से कानपुर के बीच वारदातों को लम्बे समय से अंजाम दे रहे थे। बांद्रा टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस से एक यात्री का सूटकेस पार कर दिया था। सूटकेस में नकदी और जेवरात थे। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


