उप्र : 4 वाहन चोर गिरफ्तार, 17 बाइक बरामद
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे व निशाहनदेही पर चोरी की 17 मोटरसाइकिल बरामद की हैं

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे व निशाहनदेही पर चोरी की 17 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को बताया,"शाहगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को हनुमान मंदिर तिराहाशाहगंज से चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे और निशानदे ही से चोरी की 17 मोटर साइकिल बरामद की गईं।पकड़ेगए वाहन लुटेरों की पहचान संतोष कुमार उर्फ पिंटू, मनोज कुमार,राजन मौर्य और राजेश कुमार पटेल के रूप में हुई है।"
पुलिस ने कहा कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौलीव सोनभद्र के विभिन्न स्थानों से मोटर साइकिलें चोरी करते थे और उनके फर्जी कागजात तैयार कर बेच दिया करते थे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।


