उप्र : सड़क हादसे में सिपाही समेत परिवार के 4 लोगों की मौत
जनपद में चल रही गोवर्धन परिक्रमा जा रहे सिपाही की बेटे व परिवार के चार लोगों समेत नेशनल हाईवे-2 पर फरह क्षेत्र में फतिहा कट के पास हुए सड़क हादसे में हो गई

मथुरा। जनपद में चल रही गोवर्धन परिक्रमा जा रहे सिपाही की बेटे व परिवार के चार लोगों समेत नेशनल हाईवे-2 पर फरह क्षेत्र में फतिहा कट के पास हुए सड़क हादसे में हो गई। जबकि सिपाही की बेटी व दामाद जख्मी हो गए। हादसा पिकअप और अल्टो कार के आपस में टकराने से हुआ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के खुशहालपुर निवासी यूपी पुलिस के सिपाही राजेंद्र सिंह अलीगढ़ जनपद के थाना पाली पर तैनात थे। अधिकमास के कारण राजेंद्र पाल सिंह अपने परिवार के साथ आल्टो कार से मथुरा में चल रही गोवर्धन परिक्रमा जा रहे थे। बताते हैं कि आज तड़के फरह के पास फतिया कट पर पिकअप और अल्टो कार की भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में अल्टो सवार सिपाही राजेंद्र पाल, उनकी पत्नी अनार देवी (48), बेटा नरेंद्र सिंह (30) और राजेंद्र की भांजी पूजा यादव (22) निवासी उदेया नगरिया मनिकपुर, शहपऊ हाथरस की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार राजेंद्र की बेटी रुबी (23) और दामाद राघवेंद्र (25) गंभीर घायल हो गए। शोर सुनकर घटनास्थल की आरे दौड़े ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और सभी को कार से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को मथुरा मोर्चरी भेज दिया। वहीं घायल रुबी को नयति अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं राघवेंद्र को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया।
हादसे में बाद घर में सिपाही राजेंद्र की बूढ़ी मां जीवित है, जिनकी हादसे की सूचना मिलने के बाद रो-रो कर बुरा हाल है।


