उप्र : लिफ्ट देकर राहगीरों को लूटने के आरोप में 4 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की दादरी पुलिस ने कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है

ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर)। उत्तर प्रदेश की दादरी पुलिस ने कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लूट में प्रयुक्त वैगनार कार, तमंचा, दो चाकू, लूटे गए रुपये, पैनकार्ड व आधार कार्ड बरामद हुए हैं। दादरी सीओ निशांक शर्मा ने बताया कि दादरी थाना पुलिस ने सोमवार आधी रात को मुखबिर की सूचना पर अनिल, गणेश, सौरव व सचिन को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, चाकू व लूट की रकम, 2500 रुपये बरामद किए।
सीओ ने बताया, "चारों आरोपियों ने तीन दिन पूर्व दादरी चौराहे पर आनंद नामक व्यक्ति को लिफ्ट देने के बहाने कैब में बैठा लिया था और हथियारों के बल पर आनंद से रुपयों सहित कई दस्तावेज और सामान लूट लिए थे। लुटेरों ने बादक में आनंद को दादरी टोल प्लाजा के पास चलती कार से फेंक दिया और फरार हो गए थे।"
उन्होंने कहा, "पीड़ित ने इसकी सूचना दादरी कोतवाली पुलिस को दी थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर देर सोमवार रात पुलिस ने चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट की वारदात में प्रयुक्त होने वाली वैगनार कार भी पुलिस ने बरामद की है।"
सीओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी है।


