Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र : कॉल सेंटर के नाम पर विदेशियों से करोड़ों ठगने वाले 31 गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर-63 के मकान में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर थाना फेस-3 व साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने छापेमारी और वहां से अवैध कॉल सेंटर के संचालक राजेंद्र व अभिषेक समेत 31 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है

उप्र : कॉल सेंटर के नाम पर विदेशियों से करोड़ों ठगने वाले 31 गिरफ्तार
X

गौतम बुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-63 के मकान में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर थाना फेस-3 व साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने छापेमारी और वहां से अवैध कॉल सेंटर के संचालक राजेंद्र खालसा व अभिषेक भारद्वाज समेत 31 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इन लोगों के कब्जे-निशादेही पर 34 कम्प्यूटर सीपीओ, 34 मॉनीटर, 34 हेडफोन, 32 माउस आदि अन्य उपकरण चेकबुक, एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों कॉल सेंटर संचालक गुजरात के रहने वाले हैं। वहीं ज्यादातर कर्मचारी नगालैंड के दीमापुर जिले के निवासी हैं। ये लोग कॉल सेटर की आड़ में विदेशी नागरिकों को डाटा अवैध रूप से हासिल कर टैक्स में छूट दिलाने का लालच और किसी के विरोध करने पर पुलिस का डर दिखाकर धमका कर हर रोज लाखों रुपये ऑनलाइन मंगवाकर हड़प रहे थे। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि पकड़े गए लोगों में

कॉल सेंटर संचालक राजेंद्र खालसा और अभिषेक भारद्वाज अहमदाबाद (गुजरात) के निवासी हैं। इनके अलावा नजाई, अविका, इनोवी, विकेतो, महासीबोटाऊ, नामगिनखुलुन, नीमा जमीर, आकाटो, मकोम आर. किमचुगर, ब्रहमानंद, किखलो लासूह, हमसन, लानू, खुजलोटो, न्यूग्रो, ओम्टस सोमी, खीखी, काटो जाहिमो, हुम्मका आई, थेजासेटो, एचिगोम, के.ए. मतांग, चुम्बा व कायवांग निवासी नगालैंड, जेम्स थूमाई व होरिचान मणिपुर के निवासी, जानसन डनटस महाराष्ट्र निवासी और अभिषेक कुमार इलाहाबाद के हंडिया का निवासी है।

उन्होंने बताया कि अमेरिका और कनाडा पुलिस से इनपुट मिलने के बाद उनके द्वारा गठित स्पेशल सेल ने गुरुवार शाम कॉल सेंटर पर छापा मारा था, जहां से यह लोग गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में सभी कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि यह कॉल सेंटर फर्जी है। उन्हें वैध कॉल सेंटर बताकर नौकरी दी गई थी। सैलरी के अलावा उन्हें रहने और खाने की सुविधाएं भी दी जाती थीं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it