उप्र : ट्रक-टूरिस्ट बस की टक्कर में 3 नेपालियों की मौत
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में मंगलवार तड़के नेपाल से दिल्ली के आनंद विहार जा रही नेपालियों की टूरिस्ट बस को रौनाही थाना क्षेत्र के जगनपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी

फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में मंगलवार तड़के नेपाल से दिल्ली के आनंद विहार जा रही नेपालियों की टूरिस्ट बस को रौनाही थाना क्षेत्र के जगनपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में भाई-बहन सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं आठ नेपाली यात्री घायल हो गए। उनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
नेपाल के काठमांडू से दिल्ली जा रहे नेपाली यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस ने मंगलवार तड़के चार बजे सोहावल के रौनाही थाना क्षेत्र के जगनपुर में एक ढाबे पर रुकने के लिए जैसे ही यू-टर्न लिया, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गर्इं।
ढाबे में मौजूद लोगों की मदद से यात्रियों को बस से निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां साकेत पटेल (27) और उसकी बहन श्वेता (18) व अमरजीत वर्मा (28) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं थापा (28), सीता (20), देवकुंज लुकमान व अमर लुकमान सहित आठ लोग घायल हो गए।
रौनाही थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि मृत लोगों के परिवारजनों को खबर दे दी गई है। वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है। हादसाग्रस्त बस और ट्रक को हटवा कर हाईवे पर यातायात बहाल कराया गया है।


